Aajtak.in
Credit: TNPL/BCCI
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन कमाल का खेल दिखा रहे हैं.
अब साई सुदर्शन ने डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ 41 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली.
सुदर्शन ने अपनी इस पारी में चार छक्के और आठ चौके लगाए और वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
उनकी इस शानदार पारी के चलते लाइका कोवई किंग्स ने डिंडीगुल को 59 रनों से हरा दिया.
21 साल के सुदर्शन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में कुल 5 मैचों में 82.50 की औसत से 330 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले.
आईपीएल 2023 में सुदर्शन ने गुजरात टाइटन्स के लिए 8 मैचों में 51.71 की औसत से 362 रन बनाए थे.
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. सुदर्शन को इस टी20 सीरीज के लिए चांस मिल सकता है.