साक्षी मलिक के साथ ट्यूशन टीचर ने की थी छेड़छाड़, रेसलर ने किताब में किया खुलासा

21 Oct 2024

Getty, PTI, AFP, AP, BCCI, Social Media

भारतीय स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी किताब 'विटनेस' (Witness) रिलीज की है, जिसमें कई बड़े खुलासे किए हैं.

साक्षी ने रियो ओलंपिक 2016 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा भी उन्होंने कई टूर्नामेंट्स में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

साक्षी ने किताब में बताया कि बचपन में ट्यूशन देने वाले शिक्षक ने छेड़छाड़ की थी, जिसके बारे में वह अपने परिवार को नहीं बता सकीं थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि यह उनकी गलती थी.

उन्होंने लिखा- मैं इसके बारे में अपने परिवार को नहीं बता सकी क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरी गलती थी. मेरे स्कूल के दिनों में ट्यूशन देने वाला शिक्षक मुझे प्रताड़ित करता.

अपनी बात रखते हुए साक्षी ने किताब में आगे लिखा- वह मुझे क्लास लेने के लिए बेवक्त अपने घर बुलाता और कभी कभार मुझे छूने की कोशिश करता.

ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी ने लिखा- मैं ट्यूशन क्लास के लिए जाने से डरी रहती, लेकिन मैं अपनी मां को नहीं बता सकी.