Aajtak.in
PIC: Getty and Social Media
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार अंदाज में फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा. 'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' की पहली फिल्म LGM (Let’s Get Married) है.
LGM फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हुई है. धोनी की पत्नी साक्षी लगातार इस फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त रहीं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी ने धोनी के साथ अपने रिश्ते पर दिलचस्प खुलासा भी किया. साक्षी और धोनी की शादी 4 जुलाई 2010 को देहरादून में हुई थी.
साक्षी ने कहा, 'वे पहले आपका पीछा करते हैं और फिर शादी के बाद कहते हैं- वो (वाइफ) सिर्फ मेरी है, कहां जाएगी. पुरुष उस कंफर्ट जोन में आते हैं. आज भी हम रोमांस से ज्यादा पूरे दिन बस एक-दूसरे को चिढ़ा रहे होते हैं.'
साक्षी ने कहा कि वह अपनी शादी से एक दिन पहले धोनी की मां से मिली थीं. साक्षी के मुताबिक सास से उनकी अच्छी ट्यूनिंग है और वे एक-दूसरे से काफी बातें साझा करती हैं.
साक्षी ने बताया कि शादी के बाद जब वह धोनी के माता-पिता संग घर पर रहती थीं तो उन्हें अजीब फील होता था. उस समय धोनी ज्यादातर समय भारतीय टीम के साथ होते थे.
धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वह अब भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं.
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंंग्स ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार IPL खिताब जीता.