CPL: 'पाकिस्तानी मलिंगा' का कहर.... विपक्षी बल्लेबाजों के उड़े तोते, VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty Images/ CPL
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में दुनिया भर के स्टार प्लेयर्स दमखम दिखा रहे हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज सलमान इरशाद का भी नाम इसमें शामिल हैं, जो जमैका तल्लावाह का पार्ट हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान इरशाद ने मौजूदा सीपीएल में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. 27 साल वर्षीय सलमान ने अबतक दो मुकाबलों में छह विकेट लिए हैं.
अपने डेब्यू मैच में सलमान ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
फिर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ सलमान ने 27 रन देकर चार विकेट चटकाए.
इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में आंद्र फ्लेचर, कॉर्बिन बॉश और अंबति रायडू को पवेलियन भेजा.
सलमान का बॉलिंग एक्शन श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा से काफी मिलता जुलता है. इसी वजह से सलमान को 'पाकिस्तानी मलिंगा' भी कहा जा रहा है.
सलमान ने पीएसल 2023 में पेशावर जाल्मी के लिए भाग लिया था, जिसकी कप्तानी बाबर आजम ने की थी.