प्रीति जिंटा की टीम के जीतते ही सलमान खान का ट्वीट वायरल... फैन्स हुए गदगद

07 Oct 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के लिए क्रिकेट जगत से एक शानदार खबर सामने आई है. उनकी टीम ने एक बड़ा खिताब जीत लिया.

दरअसल, प्रीति ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में एक टीम खरीदी है, जिसका नाम सेंट लूसिया किंग्स है.

सेंट लूसिया ने पहली बार CPL खिताब अपने नाम किया. उसने 6 अक्टूबर को हुए फाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया.

सेंट लूसिया ने जैसे ही खिताब जीता, उसी के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान का 10 साल पुराना एक ट्वीट वापस ट्रेंड में आ गया है.

दरअसल, प्रीति जिंटा की IPL में भी पंजाब किंग्स (PBKS) टीम है. मगर इस टूर्नामेंट में प्रीति को अब तक खिताब जीतने वाली खुशी नसीब नहीं हुई है.

2014 में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ फाइनल खेला था. तब केकेआर जीती थी. उसी समय सलमान ने यह ट्वीट किया था.

सलमान ने ट्वीट में पूछा था, 'जिंटा की टीम जीत गई क्या?' अब जब प्रीति की टीम ने CPL खिताब जीत लिया है, तो दबंग खान का यह ट्वीट ट्रेंड में आ गया है.

सलमान का पुराना ट्वीट...

CPL फाइनल में गुयाना टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 138 रन बनाए थे. जबकि सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया.

प्रीति जिंटा CPL और IPL समेत तमाम टूर्नामेंट्स में टीम की अकेली मालकिन नहीं हैं. उनके अलावा भी फ्रेंचाइजी में अन्य लोग मालिकाना हक रखते हैं.