20 FEB 2024
Credit: Getty, PSL
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक ने 20 जनवरी को अपनी तीसरी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग शोएब ने अपनी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर सनसनी मचा दी थी.
सानिया मिर्जा से अलगाव के बाद शोएब मलिक क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं. अब वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे हैं.
शोएब PSL में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. रविवार को उनका मैच मुल्तान सुल्तान के खिलाफ था, इस मैच के दौरान शोएब का हौसला बढ़ाने उनकी बेगम सना जावेद पहुंची.
सना के इस मैच के फोटोज और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
एक वीडियो में कुछ फैन्स ने सना को उनका नाम लेकर चिढ़ाया. इस दौरान उनका रिएक्शन वायरल हो गया. सना ने एक बार देखा और वो वहां से चली गईं.
बहरहाल, शोएब ने मुल्तान में हुए इस मैच में 2 ओवर किए और 10 रन दिए. वहीं बल्लेबाजी में 35 गेंदों पर 53 रन बनाए.
शोएब मलिक क्रिकेट करियर 35 टेस्ट, 1898 रन, 32 विकेट 287 वनडे, 7534 रन, 158 विकेट 124 T20I, 2435 रन, 28 विकेट