23 April 2023 By: Aajtak Sports

कोहली का जिग्री दुश्मन है ये गेंदबाज, बुमराह-शमी-नेहरा सबको पछाड़ा

Getty and IPL

IPL 2023 में आज (23 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा

Getty and IPL

इस मुकाबले में विराट कोहली अपने जिग्री दुश्मन तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का सामना करने के लिए उतरेंगे

Getty and IPL

कोहली के जिग्री दुश्मन इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि IPL में संदीप ने ही उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट किया.

Getty and IPL

कोहली को आउट करने के मामले में संदीप ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की भी पछाड़ दिया है.

Getty and IPL

संदीप और कोहली का 14 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान कोहली सिर्फ 78 रन ही बना सके हैं

Getty and IPL

कोहली का औसत 11.14 का रहा. संदीप की गेंद पर कोहली एक ही छक्का और 10 चौके लगा सके हैं

Getty and IPL

मगर संदीप ने कोहली को 7 बार शिकार बनाया है. दूसरा नंबर आशीष नेहरा का है, जिन्होंने 6 बार आउट किया.

Getty and IPL

शमी ने 11 पारियों में 5 बार कोहली को शिकार बनाया. जबकि बुमराह 15 पारियों में 4 बार ही आउट कर सके.