By: Aajtak Sports

शोएब ही नहीं, इन PAK क्रिकेटर्स ने भी की भारतीय से शादी

Photo: Instagram/Saniamirza

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जल्द तलाक लेने जा रहे हैं

Photo: Instagram/Saniamirza

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शोएब और सानिया ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया है

Photo: Instagram/Saniamirza

इन सभी रिपोर्ट्स के बीच अब तक सानिया और शोएब का इस मामले में कोई बयान नहीं आया है

Photo: Instagram/Saniamirza

मगर फैन्स को बता दें कि शोएब अकेले पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने भारतीय से शादी की है

Photo: Social Media

शोएब के अलावा भी हसन अली समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भारत में अपनी ससुराल बनाई है

Photo: Social Media

तेज गेंदबाज हसन अली ने फरीदाबाद की सामिया आरजू से 2019 में शादी की, दोनों की एक लड़की है

Photo: Social Media

मोहसिन खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से 1983 में शादी की थी. तब रीना करियर के पीक पर थीं

Photo: Social Media

रीना और मोहसिन का रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका और 1990 में दोनों का तलाक भी हो गया

Photo: Social Media

पूर्व PAK कप्तान जहीर अब्बास ने 1988 में रीता लूथरा से शादी की, रीता ने अपना नाम समीना कर लिया