सानिया को बिल्कुल पसंद नहीं थे मलिक, जानें फिर कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

20 JAN 2024

Credit: Getty/Social Media

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का रिश्ता 14 साल बाद टूट गया है. शोएब मलिक ने अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है.

सानिया और शोएब मलिक के बीच पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर कई अफवाहें सामने आई थीं. अब शोएब की तीसरी शादी ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की लवस्टोरी काफी दिलचस्प थी. बहुत ही कम फैन्स यह बात जानते होंगे कि सानिया ने पहली मुलाकात के दौरान शोएब को कोई भाव नहीं दिया था. यह बात खुद शोएब ने कुबूल की थी. 

एक पाकिस्तानी शो में इंटरव्यू शोएब और सानिया ने ये बातें शेयर की थीं. शोएब ने बताया था कि वो दोनों पहली बार 2003 में मिले थे, तब सानिया ने उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दिया था.

इस पर सानिया ने कहा कि तब क्रिकेटर्स की कैसी इमेज थी ये सभी को पता है, इसलिए हमें बचकर रहना पड़ा था. हालांकि, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच दोबारा बातचीत का सिलसिला साल 2009 में शुरू हुआ था. 

तब ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में सानिया और शोएब आमने-सामने आए थे. वहां से बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और शादी पर जाकर रुका.

शोएब मलिक और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी. यह विवाह हैदराबाद में हुआ था. 

शादी के 8 साल बाद यानी 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था. इजहान अब पांच साल के हो चुके हैं और वह अपनी मां के साथ रहते हैं.