तलाक के बाद सानिया का ये वीडियो वायरल... शादी को लेकर दी खास सलाह

02 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया है. इसके बाद से ही दोनों चर्चाओं में हैं.

शोएब ने तीसरी शादी भी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है, जिसके फोटो उन्होंने खुद ही शेयर किए.

14 साल पुराना रिश्ता टूटने यानी तलाक के बाद सानिया मिर्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में सानिया मिर्जा के साथ कोई एक लड़की भी नजर आती है. वही वीडियो भी बना रही होती है और सवाल भी करती है.

वायरल वीडियो में सानिया मिर्जा से पूछा गया कि यदि वो नए शादी-शुदा जोड़ों को कोई सलाह देना चाहती हैं, तब क्या कहेंगी?

इस पर सानिया ने कहा- शादी के बाद खुद को बिल्कुल भी नहीं बदलना चाहिए, क्योंकि आप जैसे थे आपको वैसे ही पसंद किया गया है.

वायरल वीडियो....

बता दें कि सानिया और शोएब की शादी अप्रैल 2010 को हुई थी. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है.