टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें हालिया दिनों में काफी चली हैं.
PIC: Instagramअब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सानिया की मां नसीमा मिर्जा अपने दामाद शोएब मलिक की लैम्बॉर्गिनी कार चला रही हैं.
नसीमा मिर्जा ने लैम्बॉर्गिनी चलाने के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इज्जू के साथ ड्राइविंग का आनंद.'
सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के बाद इंटरनेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था.
दुबई चैम्पियनशिप में सानिया-मैडिसन कीज को वेरोनिका कुदेरमेटोवा और लुडमिला सैमसोनोवा ने 6-4, 6-0 से हराया था.
सानिया मिर्जा फिलहाल दुबई में ही अपने बेटे इजहान के साथ रह रही हैं.
सानिया WPL में आरसीबी की मेंटर भी बनी हैं. शोएब मलिक की बात करें तो वह पीएसएल खेलने में व्यस्त हैं.