इजहान पर सान‍िया की मां ने दिखाया दुलार, साथ में दिखी बहन, VIDEO 

24 JAN 2024 

Credit: Instagram

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मल‍िक अब सना जावेद के अब हमसफर बन चुके हैं. शोएब की तीसरी शादी है. 

शोएब और सान‍िया म‍िर्जा की शादी 14 साल तक चली. इस कपल की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों का एक बेटा इजहान भी है. 

सान‍िया के पर‍िवार की ओर से भी एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्ट‍ि की गई कि दोनों ने तलाक ले लिया है. 

इसी बीच सान‍िया की मां नसीमा मिर्जा ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें वो इजहान मिर्जा के साथ दिख रही हैं. 

यहां नानी नसीमा अपने नाती इजहान को दुलार कर रही हैं. इजहान का ये वीडियो मुंबई का है. 

इजहान इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही अकेले 1 लाख 23 हजार से अध‍िक फॉलोअर्स हैं. 

इजहान के साथ नानी नसीमा संग वीडियो में में दुआ भी हैं. दुआ सान‍िया म‍िर्जा की छोटी बहन अनम म‍िर्जा की बेटी हैं. 

अनम की शादी क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असदुद्दीन से हुई है. 

असदुद्दीन अनम मिर्जा के दूसरे पति हैं, जिनकी पहली शादी अकबर रशीद से हुई थी, जो एक बिजनेसमैन हैं.