05 Feb 2024
Credit: Getty & Instagram
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया है. इसके बाद से ही दोनों चर्चाओं में हैं.
शोएब ने तीसरी शादी भी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है, जिसके फोटो उन्होंने खुद ही शेयर किए.
14 साल पुराना रिश्ता टूटने यानी तलाक के बाद सानिया मिर्जा नए लुक में नजर आईं और उन्होंने अपने कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं.
सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह फोटो शेयर किए, जिस पर कई फैन्स और यूजर्स ने कमेंट करते हुए नए लुक की तारीफ की है.
इसी बीच सानिया की मां नसीमा मिर्जा का कमेंट काफी वायरल हो रहा है. नसीमा ने लिखा- अल्लाह बुरी नजर से बचाए मेरी जान को.
हाल ही में सानिया का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो नए शादी-शुदा जोड़ों को शादी के बाद की सलाह देती नजर आ रही हैं.
बता दें कि सानिया और शोएब की शादी अप्रैल 2010 को हुई थी. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है.