परवर‍िश को लेकर छलका सान‍िया का दर्द? INSTA स्टोरी में कहीं ये बातें...

13 FEB 2024 

Credit: Instagram

टेन‍िस स्टार सान‍िया म‍िर्जा सोशल मीडिया पर खूब एक्ट‍िव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

शोएब मल‍िक से अलगाव के बाद सान‍िया कमेंट्री से लेकर कई कई प्रमोशनल इवेंट में सक्रिय दिखीं. 

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मल‍िक ने हाल में एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी रचाई थी. जिससे शोएब और सान‍िया म‍िर्जा की 14 साल तक चली का अंत हो गया.

इसी बीच सान‍िया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने परवर‍िश को लेकर एक पोस्ट साझा किया.

सान‍िया के इस पोस्ट में लिखा है- आप झपकी लेते हैं, तब वो 8 के होते हैं, फिर वो 28 के होते हैं. फिर वो पैरेंटस होते हैं. उनको बेड पर चढ़ने दीजिए. फिर वो गाना गाइए, जिसका उन्होंने 10वीं बार निवेदन किया है. 

सानिया ने आगे ल‍िखा- जब वो आपको गले लगाते हैं तो उनको कसकर थाम‍िए, कई बार बच्चों की परवर‍िश करते हुए आपके दिमाग पर थोड़ा जोर पड़ता है. पर क्या आपको आपकी सोल (आत्मा) मिल पाती है? 

सान‍िया और शोएब की शादी साल 2010 में हुई थी, 14 साल के बाद हाल में अलगाव हुआ. दोनों का एक बेटा इजहान है. 

इजहान फ‍िलहाल सानिया म‍िर्जा के साथ ही रहते हें. इजहान भी सोशल मीडिया पर खासा पॉपुलर हैं. उनके 1 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है.