सान‍िया से बेटे पर पूछा सवाल, दिया करारा जवाब, VIDEO वायरल  

17  JAN 2024 

Credit: Getty, Instagram

भारतीय टेनिस स्टार सान‍िया म‍िर्जा का एक थ्रोबैक वीडियो चर्चा में हैं, जहां उनसे किसी शख्स ने मदरहुड को लेकर सवाल पूछा था. 

सान‍िया इस वीडियो में कह रही हैं आख‍िर वर्किंग वूमन को सबसे पहले यह क्यों साबित करना चाहिए कि वे आदर्श मां हैं. 

37 साल की सानिया का यह वीड‍ियो कुछ साल पुराना है, जहां वो वर्ल्ड इकोन‍िमक फोरम के मंच पर बोल रही थीं. 

सान‍िया ने कहा कि हमारे समाज में एक वर्किंग वूमन  को बहुत सारी चीजें संभालनी पड़ती हैं. परिवार, घर का काम और ऑफ‍िस का काम.

 अगर कोई महिला पहले अपने करियर पर ध्यान देने की कोशिश करती है, तो उसे सेल्फ‍िश (स्वार्थी) साबित कर दिया जाता है. 

दरअसल, सान‍िया इस वायरल इंटरव्यू में कह रही है कि एक शख्स ने उनसे पूछा था कि उनका  उनका बच्चा कहां है. 

जब मिर्जा ने कहा कि वह घर पर है, तो उस आदमी ने उत्तर दिया, 'ठीक है, आपको उसके साथ रहना चाहिए'. 

इस पर तब मिर्जा ने सवाल दागते हुए कहा था, आपका बच्चा कहां है? तब उस आदमी ने उत्तर दिया था कि वह घर पर है. म‍िर्जा ने फिर कहा-तुम्हें भी उसके साथ रहना चाहिए.