'तलाक मुश्किल है...', क्या शोएब मलिक से अलग हो रही हैं सानिया मिर्जा?

17 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक की खबरें जोरों पर हैं.

सानिया और शोएब के तलाक की खबरें कुछ सालों से चल रही हैं. मगर इन दोनों की तरफ से अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.

मगर इसी बीच सानिया ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर सनसनी मचा दी है. फैन्स इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई कयास लगाने लगे हैं.

सानिया ने पोस्ट में लिखा- शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है, अपनी मुश्किल चुन लें. मोटापा कठिन है, फिट रहना कठिन है, अपनी मुश्किल चुनें.

स्टार प्लेयर सानिया ने लिखा- जिंदगी कभी आसान नहीं होगी, यह हमेशा मुश्किल रहेगी, लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं. बुद्धिमानी से चुनें.

बता दें कि सानिया और शोएब की शादी 2010 में हैदराबाद में हुई थी. 2018 में दोनों माता-पिता बने. उनका एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक है.