'मेरे लिए सब कुछ सही...', सानिया ने जिम में बहाया पसीना, लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

5 Sep 2024

Credit: Getty/Instagram

भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हो गया था.

सानिया से तलाक के बाद जहां शोएब ने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली थी. दूसरी तरफ सानिया जीवन की नई शुरुआत में जुटी हैं.

सानिया मिर्जा अभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैन्स से नए अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.

सानिया मिर्जा ने अब कुछ फोटो शेयर की हैं. एक फोटो में वह जिम करने के बाद सेल्फी लेते दिख रही हैं.

एक अन्य फोटो में सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान मिर्जा के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठी हैं.

सानिया ने एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था- मैंने पाया है कि हर दिन सराहना करने के लिए कुछ नया होता है. एक अच्छी जगह पर रहने के लिए या मेरे लिए सब कुछ सही होना जरूरी नहीं है.

सानिया मिर्जा ग्रैंड डबल्स में छह बार चैम्पियन रह चुकी हैं. सानिया ने डबल्स में जो छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, उसमें तीन मिक्स्ड डबल्स और इतने ही वूमेन्स डबल्स खिताब शामिल रहे. 

उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स खिताब जीतकर हासिल किया था.