सना नहीं... इस एक्ट्रेस की वजह से टूटा सानिया-शोएब का रिश्ता!

20 JAN 2024 

Credit: Getty, Instagram

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मल‍िक ने तलाकशुदा पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. 

सना जावेद पाकिस्तान की एक्ट्रेस हैं, जो तलाकशुदा हैं. सना ने शादी करते ही इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल लिया.

सना ने पहली शादी साल 2020 में सिंगर उमैर जसवाल (Umair Jaswal) से की थी. 

लेकिन, इससे पहले एक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल आयशा उमर के साथ भी शोएब मल‍िक का नाम भी जुड़ा था. जिनके साथ शोएब के फोटोशूट की खूब चर्चा हुई थी. 

शोएब ने फोटोशूट को लेकर तब प्रत‍िक्रिया देते हुए कहा था कि क्रिकेटर होने के चलते उन्हें मॉडलिंग की समझ नहीं थी, लेकिन इस फील्ड में आयशा ने बहुत हेल्प की. 

जब शोएब से उस इंटरव्यू में पूछा गया आयशा उमर को लेकर सानिया ने क्या कहा? तो मलिक ने कहा था कि सानिया ने इस पर उन्होंने कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया. 

हालांकि, आयशा ने शोएब अख्तर संग एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका शोएब मल‍िक से कोई अफेयर नहीं था.  

12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब मलिक और सानिया शादी के बंधन में बंधे थे.