14 साल बाद टूटा सान‍िया-शोएब का रिश्ता, INSTA पोस्ट से मिला था तलाक का संकेत!

20 JAN 2024 

Credit: Getty, Instagram

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने शादी कर ली है. उनकी शादी ऐसे समय में हुई है, जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें सामने आईं थीं.

शोएब मलिक ने पाकिस्तानी की फेमस एर्क्टेस अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है.

सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के बीच पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर कई अफवाहें सामने आई थीं.  

सान‍िया का एक पोस्ट हाल फ‍िलहाल में काफी चर्चा में रहा था, जहां उन्होंने लिखा था कि शादी और तलाक दोनों कठ‍िन हैं. 

इससे पहले शोएब ने करीब एक साल पहले ही कहा था कि हर शादी में उतार-चढ़ाव आता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि रिश्ता खत्म हो गया है. 

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे के साथ में नहीं दिखे थे. इस वजह से कई बार उनकी रिलेशनश‍िप को लेकर अफवाहें सामने आई थीं. 

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तनी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 12 अप्रैल 2010 को एक-दूसरे से हैदराबाद में शादी की थी. 

हालांकि, सान‍िया और शोएब में तलाक हो गया था या नहीं. इस बारे में कोई भी आध‍िकार‍िक जानकारी सामने नहीं आई है. 

सान‍िया ने हाल में अपने इंस्टाग्राम से शोएब मलिक के साथ अपनी ज्यादातर हालिया तस्वीरें को डिलीट कर दिया था.