सान‍िया ने बहन पर लुटाया बेपनाह प्यार, अनम ने कहा- मेरी दुनिया हो तुम...

14 FEB 2024 

Credit: Instagram

सान‍िया म‍िर्जा की उनकी बहन अनम म‍िर्जा के साथ जबरदस्त बॉन्ड‍िंग हैं, दोनों अक्सर कई सोशल मीडिया पोस्ट करती रहती हैं. 

हाल में सान‍िया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने अपनी बहन अहम की तारीफ में शब्दों की झड़ी लगा दी. 

सान‍िया अनम संग इस पोस्ट में नजर आ रही हैं. सान‍िया ने इस पोस्ट में लिखा कि यह बहन अनम की तारीफ में एप्र‍िस‍िएशन पोस्ट है. 

उन्होंने इस पोस्ट में अनम को बेस्ट फ्रेंड, कॉन्फ‍िडेंट, हीलर (दर्द दूर करने वाला), प्रॉब्लम सॉल्वर कह दिया. 

वहीं पोस्ट के अंत में उन्होंने बहन अनम के लिए सान‍िया म‍िर्जा ने लिखा- आई लव यू. वहीं अनम ने भी पोस्ट में कमेंट करते हुए ल‍िखा- मेरी दुनिया हो...

सान‍िया और अनम हाल में गोवा की ट्र‍िप पर गए थे. यहां का मिनी ब्लॉग अनम ने शेयर किया था. ज‍िसमें दोनों ही खूब मस्ती करते हुए दिखे थे.

सान‍िया म‍िर्जा सोशल मीडिया पर जबरदस्त पॉपुलेरिटी. उनके इंस्टाग्राम पर ही 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

वहीं अनम मिर्जा भी इंस्टाग्राम पर खूब एक्ट‍िव रहती हैं, उनके 4 लाख से अध‍िक फॉलोअर्स हैं.