3 FEB 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने कुछ दिनों पूर्व सना जावेद से तीसरी शादी की थी.
शोएब और सानिया मिर्जा की शादी 14 साल के बाद खत्म हो गई. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी.
सानिया और शोएब का शादी के बाद बेटा इजहान मिर्जा हुआ. इजहान इस समय 5 साल के हैं.
इसी बीच सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान संग एक इमोशनल फोटो 2 फरवरी को शेयर किया. जिसमें वह उन पर दुलार करती दिख रही हैं.
फोटो देख कई यूजर्स ने इस दौरान यह भी पूछा कि सानिया संग बच्ची कौन है.
दरअसल, इजहान संग जो छोटी बच्ची दिख रही है, वो सानिया की छोटी बहन अनम की बेटी दुआ हैं.
वहीं इस फोटो पर सानिया की बहन अनम का भी रिएक्शन आया, उन्होंने कमेंट में लिखा कि इसमें एक और गले लगाना यानी मुझे जोड़ लो.
इजहान इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही अकेले 1 लाख 25 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.