'तुम्हारे जीजा ने...', शोएब की शादी के बाद सानिया की बहन पर हुए भद्दे कमेंट

20 JAN 2024 

Credit: Getty, Instagram

शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा संग साल 2010 में हैदराबाद में एक पारंपरिक मुस्लिम समारोह में शादी की थी. 

इसके बाद सियालकोट (पाकिस्तान) में वलीमा समारोह हुआ. सान‍िया और शोएब का एक बेटा इजहान भी है. 

पर शोएब मल‍िक ने अब सना जावेद को अपनी नई दुल्हन बनाया है, जो उनकी दूसरी नहीं बल्क‍ि तीसरी शादी है. 

शोएब की पहली शादी कथ‍ित तौर पर आयशा स‍िद्दीकी से हुई थी. हालांकि, शोएब ने यह रिश्ता कबूल नहीं किया. 

बहरहाल, शोएब की शादी के बाद फैन्स ने सान‍िया म‍िर्जा की बहन अनम मिर्जा के सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट करना शुरू कर दिए. 

इनमें से कुछ लोगों ने कहा कि आपके जीजा जी ने शादी कर ली है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आपने बधाई नहीं दी. 

वहीं कुछ लोगों ने अनम को भी ट्रोल करने की कोश‍िश की. कई यूजर्स ने भद्दे और ऊलजुलूल कमेंट भी भी किए. 

अनम की शादी क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के बेटे मोहम्मद असउद्दीन से हुई थी. अनम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.