सानिया के बेटे की मौसी के साथ बहस, अनम ने शेयर किया VIDEO

25 जनवरी 2024 

Credit: Instagram

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मल‍िक सना जावेद के शौहर बन चुके हैं. शोएब की तीसरी शादी है. 

शोएब और सान‍िया म‍िर्जा की शादी 14 साल तक चली. दोनों की शादी 2010 में हैदराबाद में धूमधाम से हुई थी. 

सान‍िया म‍िर्जा और शोएब मल‍िक का शादी के बाद एक बेटा भी है, जिनका नाम इजहान है. 

इसी बीच सान‍िया की बहन अनम मिर्जा ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें वो इजहान मिर्जा के साथ दिख रही हैं. 

अनम इजहान से संभवत: किसी रेस्टोरेंट में खाने के ऑर्डर को लेकर बात कर रही हैं. ऑर्डर आने में देरी हो रही है. 

आगे अनम म‍िर्जा कहती हैं, हमें यहां से चलना चाहिए, क्योंकि देरी हो रही है. फ‍िर दोनों में बहस भी होती है. 

दरअसल, इजहान ने ऑर्डर लेने में देरी पर कहा- कुछ नहीं होगा, थोड़ा धैर्य रख‍िए. यह सुनकर अनम ने सरप्राइज रहने वाला  एक्प्रेशन द‍िया

5 साल के इजहान इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इस प्लेटफॉर्म पर ही अकेले 1 लाख 23 हजार से अध‍िक फॉलोअर्स हैं.