12 FEB 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने हाल में एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी रचाई थी.
जिससे शोएब और सानिया मिर्जा की 14 साल तक चली शादी का अंत हो गया.
बाद में सानिया की फैमिली की ओर से भी एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की गई कि दोनों ने डायवोर्स ले लिया है.
सानिया शोएब की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों का एक बेटा इजहान भी है.
इसी बीच सानिया की मां नसीमा मिर्जा ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें वो इजहान मिर्जा के साथ दिख रही हैं.
वीडियो में इजहान फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं. इजहान के कुछ दिनों पहले टेनिस खेलते हुए भी फोटोज उनके नाना ने शेयर किए थे.
इजहान इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही अकेले 1 लाख 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.