टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक को लेकर कुछ समय से काफी खबरें चल रही हैं.
अब सानिया मिर्जा का एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है. सानिया से पूछा जाता है कि वह निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे बैलेंस करती हैं.
सानिया ने एक मीडिया इवेंट में पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जैसे शोएब मलिक मैनेज करते हैं, वैसे मैं भी मैनेज करती हूं.'
Credit: Instagramसानिया ने आगे कहा 'अगर आप शोएब मलिक से वो सवाल पूछेंगे, तब मैं भी आपको इसका जवाब दूंगी.'
सानिया से तलाक की खबरों को लेकर शोएब मलिक ने भी बयान दिया था. शोएब ने कहा था कि लोगों को समझना होगा कि हम दोनों अलग-अलग देशों से ताल्लुक रखते हैं और हमारी अपनी-अपनी प्रतिबद्धताएं हैं.
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी साल 2010 में हैदराबाद में हुई थी.
साल 2018 में दोनों माता-पिता बने थे. दोनों के बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक है.