10 JAN 2025
संजय बांगड़ के 23 साल के बेटे आर्यन बांगड़ अब जेंडर चेंज कर अनाया बांगड़ बन गए हैं.
Credit: Instagram
आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जहां वो अपने चेहरे पर इंजेक्शन के माध्यम से फिलर्स लगवाते हुए दिखे.
VIDEO
किसी भी अन्य प्रक्रिया की तरह, झुर्रियों के लिए चेहरे में फिलर इंजेक्ट करने के भी जोखिम हैं.
Credit: Getty/ Rep image
वैसे फिलर्स लगवाने के कई नुकसान भी है. जहां इंजेक्शन लगता है, वहां सूजन और जलन हो सकती है.
Credit: Getty/ Rep image
भूरी या काली त्वचा पर त्वचा के रंग में परिवर्तन (पोस्टइन्फ्लेमेटरी हाइपरपिग्मेंटेशन) हो सकता है. हल्का दर्द हो सकता है.
इसके अलावा इंफेक्शन, scarring, त्वचा की सतह में कमी हो सकती है.
23 साल के आर्यन बांगड़ ने हाल ही में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी.
आर्यन ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला.
आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया जहां पांच मैचों में 150 के उच्चतम स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.
आर्यन बांगड़ (अनाया बांगड़) के पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के शानदार कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.
52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.
वैसे अनाया बांगड़ उर्फ आर्यन बांगड़ अपने कई पोस्ट में ट्रांसजेडर्स का सपोर्ट करते हुए दिख जाते हैं.