वर्ल्ड कप के बीच भारतीय ओपनर्स की कमी आई सामने, इस दिग्गज ने बताया कारण

8 OCT 2024

Credit: GETTY

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन दुबई में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. 

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी इस वर्ल्ड कप में कमाल नहीं दिखा पाई है. जिसकी वजह से टीम को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

भारतीय टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले, जिसमें ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना दोनों का बल्ला खामोश रहा है. अब इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का बयान सामने आया है. 

मांजरेकर ने शेफाली और मंधाना के खराब फार्म का असली जिम्मेदार UAE की पिच को बताया है. उनका मानना है कि कम उछाल वाली पिच के कारण शेफाली और मंधाना अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रही हैं. 

संजय ने कहा- भारतीय बैटिंग थोड़ी निराशाजनक रही है. मुझे लगता है कि जैसे उन्होंने बल्लेबाजी की है, उससे फैन्स थोड़े निराश होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बल्लेबाजी बहुत खराब हुई. दुबई की पिच शेफाली और मंधाना के अनुकूल नहीं है.

दरअसल, मिताली राज ने भी पिच रिपोर्ट में बताया था कि पिच स्पॉन्जी बाउंस वाली है. गेंद रुक कर आएगी. इस वजह से शेफाली और मंधाना के लिए बल्लेबाजी मुश्किल हो जाएगी. उन दोनों को पेस चाहिए होता है.

बता दें कि शेफाली और मंधाना दोनों ही इस वर्ल्ड कप में अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पाई हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मृति ने 12 गेंदों में 13 और शेफाली ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए थे.

पाकिस्तान के खिलाफ भी दोनों सलामी बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चल पाया था. जहां शेफाली ने 35 गेंदों में  32 रन की धीमी पारी खेली थी. वहीं मंधाना 16 गेंदों में सिर्फ 7 रन बना सकी थीं.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक हार और एक जीत के साथ बनी हुई है. टीम के लिए अगले दोनों मैच करो या मरो वाले हैं, जो ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.