Kl rahul sanjiv goenka vs DC Match VS 1

 KL राहुल के लिए संजीव गोयनका ने बजाई ताल‍ियां, PHOTOS

AT SVG latest 1

15 May 2024 

Credit: IPL, BCCI, PTI, Star sports

Kl Rahul rishabh Pant

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 मई को दिल्ली कैप‍िटल्स (DC) के ख‍िलाफ IPL मुकाबले में 19 रनों से हार मिली. 

Kl rahul sanjiv goenka vs DC Match

इस मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के माल‍िक संजीव गोयनका और टीम के कप्तान केएल राहुल के बीच फिर बातचीत हुई. इसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Kl rahul sanjiv goenka vs DC Match 2

वहीं मैच में जब केएल राहुल ने दिल्ली कैप‍िटल्स के ख‍िलाड़ी शाई होप का कैच पकड़ा तो LSG के माल‍िक संजीव गोयनका ने खड़े होकर ताल‍ियां बजाई. 

KL rahul Goenka 1

इससे पूर्व संजीव गोयनका ने द‍िल्ली स्थ‍ित आवास पर टीम के कप्‍तान केएल राहुल के लिए 13 मई को डिनर का आयोजन किया. 

KL rahul Goenka 2 1

इस दौरान संजीव गोयनका बेहद गर्मजोशी से केएल राहुल से मिलते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात के फोटो वायरल हुए थे. 

Kl rahul sanjiv goenka clash

8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH) के बीच मैच नंबर 57 के बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच बातचीत हुई थी.

sanjiv goenka vs KL rahul

 इसे लेकर तब तमाम तरह के कयास लगाए गए थे. हालांकि इस मामले में लखनऊ टीम के असिस्टेंट कोच लान्स क्लूजनर ने कहा था कि यह कोई बड़ी बात नहीं, बल्कि सामान्य बात थी.

lance klusener 1

क्लूजनर ने इस पूरे मामले में आजतक से बात करते हुए कहा था,  मुझे 2 क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस तरह की बातचीत में कोई समस्या नहीं दिखती है. 

lance klusener 7

क्लूजनर ने यह भी कहा था कि यह हमारे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. बता दें कि लखनऊ टीम ने 13 में से 6 मैच जीते हैं. वो अब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है.