गोयनका की फ‍िर हुई पंत से तकरार? SRH को हराकर लगाया गले, और अब...

2 APR 2025 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी IPL टीम में शाम‍िल किया था. 

Credit: AP, PTI, Getty,Social media, IPL 

पर पंत अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, LSG के पहले तीन मैचों में वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 

पंत ने आईपीएल 2025 के अब तक 3 मुकाबलों में बल्ले से केवल 17 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं.  

सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स उनकी 27 करोड़ रुपए की कीमत पर भी सवाल उठा रहे हैं. 

पंजाब किंग्स से 8 व‍िकेट की हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर पंत पर भड़कते दिखे. 

सोशल मीडिया पर दावा है गया कि संजीव गोयनका पिछले सीजन में केएल राहुल की तरह ऋषभ पंत पर एक बार फि‍र नाराज हुए. 

हालांकि यह सारी बातें फैन्स का कयास भर ही है.  पंत को भी सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद भी ऐसे ही संजीव गोयनका से सवालों का सामना करना पड़ा था. 

हालांकि लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की तो गोयनका पंत को गले लगाते दिखे थे. 

पर मंगलवार (1 अप्रैल) को पंजाब के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इस पर गोयनका का अंदाज बदला हुआ दिखा. 

हालांकि कुछ फोटोज ऐसे भी सामने आए जहां संजीव गोयनका पंत संग मुस्कराते हुए भी दिखे. इस दौरान टीम के मेंटर जहीर खान भी साथ में थेे.