रोहित के लिए लखनऊ ने रखे हैं 50 करोड़? मालिक संजीव गोयनका ने तोड़ी चुप्पी

29 Aug 2024

Credit: IPL.BCCI/Getty

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई 10वें एवं आखिरी पायदान पर रही थी.

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या ने मुंबई की कप्तानी थी. रोहित शर्मा अब अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ बने रहते हैं या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. 

अगर रोहित को रिटेन नहीं किया जाता है तो वह ऑक्शन पूल में उतर सकते हैं. कहा जा रहा है कि रोहित यदि ऑक्शन में आते हैं, तो उनपर पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.

अफवाहें तो ये भी उड़ रही हैं कि रोहित के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 करोड़ रुपये रखे हैं. अब इन अफवाहों पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने चुप्पी तोड़ी है. 

संजीव गोयनका ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'क्या ये अभी किसी को पता है कि रोहित शर्मा ऑक्शन में आते हैं कि नहीं. ये चीजें बेवजह हैं. पहले रोहित को मुंबई रिलीज करती है या नहीं. फिर रोहित ऑक्शन में आते हैं या नहीं.'

गोयनका ने कहा, 'रोहित आते भी हैं तो आप पर्स का 50 प्रतिशत (50 करोड़) किसी प्लेयर पर कैसे खर्च कर सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो बाकी के 22 खिलाड़ी कैसे खरीदेंगे. हरेक की इच्छा होती है कि बेस्ट कप्तान और खिलाड़ी आपके पास हों.'

संजीव गोयनका ने केएल राहुल को लेकर कहा, 'केएल राहुल तीन सालों से हमारी टीम के कप्तान रहे हैं. वो एक फैमिली की तरह हैं. उनसे बातचीत, मिलना-जुलना चलता रहेगा. वो ग्रेट प्लेयर हैं.'

गोयनका ने बताया, 'जहां तक अगले सीजन के लिए रिटेंशन की बात है तो हम चाहेंगे कि जितना अपना कोर रिटेन कर सकें, ज्यादा से ज्यादा करें. अभी रिटेंशन पॉलिसी क्लियर नहीं है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.'