12 OCT 2024
Credit: JIO, AP
भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच 12 अक्टूबर को हुआ. जिसे भारतीय टीम ने 133 रनों से जीता और सीरीज 3-0 से अपने नाम की.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
वहीं इस मैच के दौरान संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े. यह पारी का 10 ओवर था.
देखें वीडियो
वहीं संजू ने इस मुकाबले में 47 गेंदों में 111 रन बनाए. संजू ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए.
संजू का शतक टी20 के लिहाज से भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक रहा. वहीं उनका पहला शतक था.
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था.
वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 297/6 का स्कोर खड़ा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में उसका सबसे बड़ा स्कोर है. बांग्लादेश की टीम 164/7 का स्कोर ही बना सकी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने ग्वालियर और दिल्ली में खेले गए दोनों टी20 मैच जीते थे. वहीं हैदराबाद में भी धमाकेदार जीत दर्ज की.
टी20I टीम का सर्वाधिक कुल स्कोर 314/3 - नेपाल vsमंगोलिया, हांगझोऊ, 2023 297/6 - भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024 278/3 - अफगानिस्तान vs आयरलैंड, देहरादून, 2019 278/4 - चेक गणराज्य vs तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019 268/4 - मलेशिया vs थाईलैंड, हांगझोऊ, 2023 267/3 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023