9 NOV 2024
Credit: BCCI, Getty
डरबन में 8 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 61 रनों से जीत दर्ज की.
इस मैच के असली हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' संजू सैमसन रहे, जिन्होंने लगातार दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा.
सैमसन के शतक की बदौलत भारतीय टीम 202/8 रन बनाने में सफल रही. वहीं भारत की ओर से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके.
इस मुकाबले के दौरान सैमसन के बल्ले से 5 रिकॉर्ड भी बने, जिससे अफ्रीकी टीम के परखच्चे उड़ गए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 शतक बनाने वाले संजू सैमसन भारत के पहले विकेटकीपर हैं.
वहीं सैमसन का यह शतक किसी भारतीय द्वारा बनाया गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज (47 गेंद) टी20 शतक है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने 55 गेंदों पर यह कारनामा जोहानिसबर्ग में पिछले साल करके दिखाया था.
वहीं संजू ने टी20 इंटरनेशनल पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के (10) का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया.
इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, उन्होंने इंदौर में 2017 श्रीलंका के खिलाफ मैच में 10 छक्के जड़े थे.
वहीं संजू सैमसन का 107 रनों का स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बीच मैच का सर्वाधिक व्यक्तिगत टी20 इंटरनेशनल स्कोर है.
संजू ने इस तरह डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने गुवाहाटी में साल 2022 में 106 रनों की पारी भारत के खिलाफ खेली थी.
वहीं संजू सैमसन ने सबसे खास रिकॉर्ड जो टी20 इतिहास में अपने नाम किया, वह था उनका लगातार टी20 इंटरनेशनल का लगातार शतक. जो इससे पहले कोई भी भारतीय नहीं कर सका था.