22 Jan 2025
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
संजू के पिता ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा कि कोच गौतम गंभीर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू की काबिलियत को पहचाना और ओपनिंग में मौका दिया. इसके लिए मैं दोनों के पैर छूना चाहता हूं.
संजू से कोई बात हुई? इस पर पिता ने कहा- हम तो कोई प्लान करते नहीं हैं. वो अभी खेल रहे हैं और खेल के बीच मैं उसे क्यों परेशान हूं. कल मेरी बात हुई है.
'मैंने बोला है कि 5 टी20 मैचों की सीरीज में आपको एक मौका मिला है. ये मौका भी सूर्यकुमार और गंभीर की कृपा है. संजू के बारे में अभी जो बात की जा रही है. वो क्यों कर रहे हैं.'
'गंभीर-सूर्या आए तो उन्होंने मेरे बेटे को मौका दिया. उन्होंने पहचाना कि संजू ओपन कर सकता है. गंभीर-सूर्या का मैं आभारी हूं. उन्होंने मेरे बच्चे का टैलेंट देखकर उसकी जगह पर मौका दिया.'
संजू के पिता ने आगे कहा- आपने उसे (संजू) पहले ओपनिंग कब दी थी? लेकिन अभी आपने पिछले 6-7 मैचों में ओपनिंग दी है.
'गंभीर और सूर्या नहीं आते तो संजू को ओपनिंग अभी भी नहीं मिलती. संजू के बारे में हमारी बात अभी नहीं चलती. दोनों के मैं पैर छूना चाहता हूं.'