13 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने लगातार 2 टी20 शतक लगातार भारतीय टीम में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक जमाया था.
सूर्यकुमार यादव के टी20 कप्तान और गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से संजू को ओपनिंग में आजमाया जा रहा है. ऐसे में केरल के संजू ने कमाल कर दिया है.
इसी बीच उनके पिता सैमसन विश्वनाथ ने आरोप लगाया कि उनके बेटे संजू को महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के कप्तान रहने के दौरान कोई मदद नहीं मिली.
विश्वनाथ ने एक मलयालम चैनल से कहा, '3-4 लोगों ने मेरे बेटे के 10 साल के करियर को नुकसान पहुंचाया. धोनी, कोहली, रोहित, (राहुल) द्रविड़ जैसे कोच की वजह से 10 साल खराब हुए.
विश्वनाथ बोले, 'उन्होंने जितना संजू को पीछे धकेला वह उतनी ही मजबूती से वापस आया.' पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत को लेकर कहा- मुझे नहीं पता कि उन्होंने कितना क्रिकेट खेला है.
'उन्होंने (श्रीकांत) कहा कि संजू ने किसके खिलाफ शतक लगाया है? केवल बांग्लादेश के खिलाफ. लोग कह रहे हैं कि वह महान खिलाड़ी थे लेकिन मैंने तो नहीं देखा. शतक तो शतक होता है.'
विश्वनाथ ने कहा- संजू के पास सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसा क्लासिकल टच है. कम से कम इतना सम्मान तो करो.' संजू के पिता ने गंभीर-सूर्या का शुक्रिया कहा.
उन्होंने कहा- मैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार को शुक्रिया कहता हूं. ये दोनों नहीं आते तो संजू को फिर से टीम से निकाल देते. मेरे बेटे के शतक का क्रेडिट उन दोनों को जाता है.