दलीप ट्रॉफी के डेब्यू में सैमसन फ्लॉप, सस्ते में हुए आउट, VIDEO 

13 SEP 2024

Credit: BCCI

इंड‍िया डी के विकेटकीपर बैटर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंड‍िया ए के ख‍िलाफ दलीप ट्रॉफी में महज 5 रनों पर आउट हो गए. 

यह मैच अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) स्थ‍ित रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

सैमसन आकिब खान की गेंद को पुल करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद हवा में उछल गई. इसके बाद प्रस‍िद्ध कृष्णा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. 

खास बात यह है कि सैमसन को पहली बार दलीप ट्रॉफी के लिए‍ चुना गया था. यह उनका दलीप ट्रॉफी में डेब्यू था. 

वीडियो 

वह इंड‍िया डी टीम में ईशान किशन की जगह शामिल किए, जो इंड‍िया सी की ओर से खेल रहे थे. 

संजू सैमसन हाल में इंटरनेशनल लेवल पर श्रीलंका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में खेलते दिखे थे. जहां वह दोनों मैचों में 0 पर आउट हुए थे.

सैमसन ने भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 510 रन बनाए हैं, कुल 11 श‍िकार किए है. 

वहीं 30 टी20 मुकाबलों में भारत के लिए संजू ने 444 रन और 23 श‍िकार किए हैं.