Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्पिनर आर. अश्विन की वापसी हुई, वहीं विकेटकीपर संजू सैमसन को एक बार फिर निराशा हाथ लगी.
टीम में जगह नहीं मिलने पर संजू सैमसन का दर्द सामने आया. संजू ने फेसबुक पर स्माइल वाली इमोजी शेयर करके अपने दर्द को छिपाने की कोशिश की.
28 साल के संजू सैमसन ने अबतक भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल में 19.68 की औसत से 374 रन बनाए हैं.
संजू ने सिर्फ 13 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 55.71 के एवरेज से 390 रन दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए KL राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं आखिरी मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे.
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल, वॉशिंगटन सुंदर, अश्विन, बुमराह, शमी, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक, विराट कोहली, गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार, केएल राहुल, ईशान किशन, जडेजा, शार्दुल, अक्षर पटेल, सुंदर, कुलदीप, अश्विन, बुमराह, शमी, सिराज.