13 OCT 2024
Credit: AP, BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए हैदराबाद टी20 में भारतीय टीम ने 133 रनों से अपने नाम किया.
इस मैच में संजू सैमसन के शतक (111 रन 47 बॉल) से भारतीय टीम ने बांग्लादेश का सीरीज में सूपड़ा भी साफ किया.
मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स में महज 164/7 का स्कोर खड़ा किया.
इस मैच के बाद संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन पर बात की और कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को थैंक्स कहा.
सैमसन ने कहा- मैं बहुत बार असफल हुआ हूं, इसलिए मुझे पता है कि अपने दिमाग को उसी हिसाब से कैसे मैनेज करना है.
पिछली सीरीज में मैं दो बार शून्य पर आउट हो गया था और केरल वापस चला गया था, यह सोचकर कि "क्या होगा भाई" .
वहीं एक ओवर में पांच छक्के लगाने पर सैमसन बोले, मैं इस तरह करने का प्रयास काफी समय से कर रहा था और आज ऐसा हो गया.
संजू ने इस मुकाबले में 47 गेंदों में 111 रन बनाए. संजू ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए.
संजू का शतक टी20 के लिहाज से भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक रहा. वहीं उनका पहला शतक था.
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था.
वहीं इस मैच में संजू ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में 5 छक्के भी मारे, देखें वीडियो.