16 रन की पारी में भी संजू ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड... ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

03 Feb 2025

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला रविवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इस मैच में भारतीय टीम ने 150 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया.

मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 7 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका जमाया.

संजू ने इस छोटी पारी में भी एक धांसू रिकॉर्ड बना डाला. दरअसल, टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी और संजू सैमसन ने ओपनिंग की थी.

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहला ओवर किया. इस दौरान संजू ने मैच की पहली ही बॉल पर ताबड़तोड़ छक्का जड़ दिया था.

इस तरह संजू सैमसन एक टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली बॉल पर छक्का लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.

इससे पहले रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भी यह कमाल कर चुके हैं. रोहित ने आदिल राशिद और यशस्वी ने सिकंदर रजा की बॉल पर छक्का जड़ा था.