11 Nov 2024
Getty, PTI, AP, AFP, Social Media
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर) को गकेबरहा में खेला गया. इसमें भारत 3 विकेट से हार गया.
मैच में स्टार ओपनर संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके और 3 गेंदें खेलकर मार्को जानसेन की बॉल पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.
जबकि इससे ठीक पहले दो टी20 मैचों में संजू ने लगातार 2 शतक जमाए थे. एक शतक साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में जड़ा था.
इसके साथ ही संजू ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जो अब तक कोई नहीं बना सका है. संजू एक साल में 4 बार जीरो पर आउट होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
संजू सैमसन से पहले विराट कोहली, यूसुफ पठान और रोहित शर्मा एक साल में 3-3 बार 0 पर आउट हुए थे. अब संजू ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 सीरीज में शतक और फिर 0 पर आउट होने वाले संजू दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स का भी ऐसा हाल हुआ था.
साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाने और 4 बार जीरो पर आउट होने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
संजू सैमसन ने इस कैलेंडर ईयर में अब तक (10 नवंबर) 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 327 रन बनाए. इस दौरान 2 शतक और एक फिफ्टी भी जड़ी है.