T20 WC के फाइनल में खेलने वाले थे संजू, फिर रोहित ने पलटा फैसला, सैमसन का बड़ा खुलासा

22 OCT 2024

Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA

भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का भी नाम शामिल था. लेकिन संजू को वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.

अब संजू सैमसन ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेलने वाले थे. लेकिन रोहित शर्मा ने मैच से पहले बोला कि वह पुरानी टीम के साथ खेलेंगे.

इंटरव्यू में संजू ने कहा, ' मुझे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया, मैं पूरी तरह तैयार था. लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले मुझे पता चला कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.' 

उन्होंने आगे कहा कि, ' वॉर्म-अप से पहले रोहित शर्मा मेरे पास आए और बोला कि तुम समझ रहे हो न... कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं. मैंने कहा कि समझता हूं. रोहित ने कहा कि पहले मैच जीतते है फिर बात करता हूं.'

संजू ने कहा, 'रोहित मेरे पास फिर आए और बोला कि मुझे लग रहा है कि तुम मेरे बारे में कुछ बोल रहे हो. पर मैंने बोला कि ऐसा कुछ नहीं है पर एक खिलाड़ी के तौर पर मैं भी खेलना चाहता हूं.' 

संजू ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अफसोस है कि मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल सका. 

वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सभी वर्ल्ड कप मैच खेले थे. वहीं संजू सैमसन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.