भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.
इस मुकाबले में संजू सैमसन को भी भाग लेने का मौका मिला. हालांकि संजू बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 9 रन बना पाए.
संजू को लेग-स्पिनर यानिक कारिया ने ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट कराया. संजू इस उधेड़बुन में पड़ गए कि गेंद को खेलना है या छोड़ना है.
अंत में गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में खड़े किंग ने आसानी से गेंद को लपक लिया.
इस दूसरे वनडे मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली.
वहीं विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. दोनों को रेस्ट दिया गया.
विराट कोहली-रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में जगह मिली.
भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी.