भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पार्ल में तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 21 दिसंबर को 78 रनों से हराया.
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 296 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी अफ्रीकी टीम 218 रनों पर लुढ़क गई.
इस तरह टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया. मैच में संजू सैमसन ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
ये संजू का वनडे में तो पहला वनडे शतक था, वहीं 2015 में हुए इंटरनेशनल डेब्यू के बाद भी पहला शतक रहा.
110 गेंदों पर शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने शानदार तरीके से जश्न मनाया, उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम की ओर अपनी बाईसेप्स दिखाई.
वहीं संजू ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शतक के साथ अपना फोटो शेयर किया और लिखा- ये जो है, वो है. मैंने हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचा है.
कुल मिलाकर संजू का यह जश्न देखने लायक था, संजू ने 2021 में वनडे में अपने डेब्यू के बाद 16 वनडे मैचों में 56.66 के एवरेज और 99.60 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं.
संजू ने 2015 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, तब से वो इस फॉर्मेट के 24 मैचों में 19.68 के एवरेज और 133.57 के स्ट्राइक रेट से 280 रन बना सके हैं.
संजू की इस पारी की दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी तारीफ की. उन्होंने कहा इस पारी में मेरे लिए सबसे खास बात उनके शॉट सेलेक्शन थे.
गावस्कर बोले, पूर्व में वो अच्छी शुरुआत के बावजूद आउट हो गए थे. आज, आप उनको बिल्कुल भी दोष नहीं दे सकते, मुझे लगता है कि यह शतक उनके करियर को बदल देगा.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने उम्मीद जताई कि इस शतक की वजह से संजू को और अधिक मौके मिलेंगे.