सारा ने IPL फाइनल में लूटी महफिल, गिल हुए ट्रोल... विक्की कौशल भी रहे साथ

सारा ने IPL फाइनल में लूटी महफिल, गिल हुए ट्रोल... विक्की कौशल भी रहे साथ

Aajtak.in

30 May 2023

Getty, IPL and Social Media

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में खेला गया

यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई (रिजर्व-डे) को खेला गया, जिस पर बारिश का असर दिखा.

इस आईपीएल फाइनल को देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहीं.

सारा के साथ एक्टर विक्की कौशल भी नजर आए. विक्की 28 मई को भी स्टेडियम में नजर आए थे, जब बारिश से मैच टला था.

विक्की और सारा की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज होगी, जिसका दोनों प्रमोशन कर रहे हैं.

बता दें कि सारा अली खान और शुभमन गिल का नाम हमेशा ही जोड़ा जाता रहा है. दोनों को कई बार साथ भी देखा गया है

सारा और गिल की साथ वाली कई फोटोज भी वायरल हुई हैं. ऐसे में फैन्स का दावा है कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है

सारा IPL फाइनल देखने पहुंचीं, तो गुजरात टीम के ओपनर शुभमन गिल ट्रोल होने लगे. फैन्स ने उनके जमकर मजे लिए