सारा तेंदुलकर ने अर्जुन पर लुटाया प्यार... भाई के बर्थडे पर कही ये अनमोल बात

24 Sep. 2024

Getty, PTI, AFP, Instagram

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के लिए मंगलवार (24 सितंबर) का दिन बेहद खास रहा. इस दिन वो 25 साल के हो गए हैं. 

अर्जुन के बर्थडे पर बहन सारा तेंदुलकर ने प्यार लुटाते हुए एक पोस्ट शेयर की. इसमें सारा ने भाई के साथ वाले कई फोटोज भी शेयर किए.

सारा ने इस पोस्ट में अपने भाई के लिए अनमोल बात कही. उन्होंने कहा कि अर्जुन हमारे लिए हमारा यूनिवर्स है. उस पर हमेशा गर्व रहेगा.

सारा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- घर के बच्चे और हमारे यूनिवर्स को 25वें जन्मदिन की बधाइयां. लव यू और आप पर हमेशा गर्व रहेगा.

बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन अब भी भारतीय टीम में डेब्यू की कोशिश में हैं. हालांकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जरूर डेब्यू कर लिया है.

लेफ्ट-आर्म पेसर अर्जुन ने IPL में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए अब तक 5 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 3 विकेट लिए और रन भी 13 ही बना सके हैं.

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने IPL 2024 सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेला था. इसके बाद से वो किसी भी टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आए हैं.