बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना के हाल ही में डीपफेक का शिकार हुई. उनके फर्जी वीडियो और फोटोज सामने आए थे.
अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी डीपफेक का शिकार हुईं हैं. उनके फोटोज के साथ भी छेड़छाड़ हुई और उनके कुछ फोटोज को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया.
सारा तेंदुलकर का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के गले में हाथ डाले नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो के साथ लिखा कि सारा ने कन्फर्म कर दिया है कि वो शुभमन गिल को डेट कर रही हैं. यह फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं
हालांकि इसकी सच्चाई ये है कि सारा के साथ फोटो में शुभमन नहीं बल्कि उनके छोटे भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं. सारा ने अर्जुन के 24वें बर्थडे पर खुद ये फोटो शेयर की थी.
किसी ने अर्जुन के चेहरे को शुभमन से रिप्लेस कर फेक फोटो बनाकर वायरल कर दिया. बता दें कि हाल ही में सारा और शुभमन एक साथ भी नजर आए थे.
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के अफेयर की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं, लेकिन अब तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
डीपफेक वीडियो और वीडियो दोनों रूप में हो सकता है. इसे एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसे डीप लर्निंग कहा जाता है.