24 May 2024
Credit: Instagram/X
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बिटिया सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.
सारा ने अब शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. सारा ने डिस्टिंक्शन के साथ मास्टर्स की डिग्री हासिल की.
सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के मेडिसिन विभाग से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में ये डिग्री ली है.
सचिन तेंदुलकर ने खुद ये खुशखबरी फैन्स से शेयर की है. सचिन अपनी बेटी की उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे.
सचिन ने लिखा, 'यह एक खूबसूरत दिन था. जिस दिन हमारी बेटी ने यूसीएल के मेडिसिन विभाग से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में डिस्टिंक्शन के साथ मास्टर्स की डिग्री पूरी की. माता-पिता के रूप में, हमें यह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है.'
सचिन ने आगे लिखा, 'तुमने इतने सालों में यहां तक पहुंचने के लिए जो मेहनत की है, वह सब हमने देखा है. यह आसान नहीं है. यहां भविष्य के लिए तुम्हारे सभी सपने हैं. हम जानते हैं कि तुम उन्हें साकार करोगी. ढेर 'Sara' प्यार.'
'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर संग सारा की तस्वीर भी शेयर की.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दीक्षांत समारोह का वीडियो भी शेयर किया.