जिम में दिखा सारा का अलग अवतार, शेयर किया सेल्फी VIDEO

16 JAN 2024 

Credit: Instagram 

महान क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया के व‍िभ‍िन्न प्लेटफॉर्म पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. 

केवल इंस्टाग्राम पर ही सारा के  59 लाख से अध‍िक फॉलोअर्स हैं. सारा अक्सर ट्रैवल, फूड से रिलेटेड फोटो और वीडियो सोशल साइट्स पर शेयर करती हैं.

26 साल की सारा कई बार सोशल मीडिया पर व‍िभ‍िन्न ब्रांड्स एंडोर्स करती हुई दिखती हैं. 

हाल में सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, इसमें वो ज‍िम में नजर आ रही हैं.

सारा ने जिम में वर्कआउट करते हुए मिरर सेल्फी शेयर किया है. उनके आसपास जिम के उपकरण दिख रहे हैं. 

वहीं वो हाल में राजस्थान की यात्रा पर गई थीं, जहां के उन्होंने कई फोटोज और वीडियो शेयर किए थे. 

वहीं वर्ल्ड कप के दौरान वो ज‍ियो के एक इवेंट में शुभमन गिल संग दिखी थीं. जो वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

वहीं वर्ल्ड कप के दौरान वो ज‍ियो के एक इवेंट में शुभमन गिल संग दिखी थीं. जो वीडियो खूब वायरल हुआ था.