12 DEC 2024
Credit: Instagram
क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर फैशन आइकन और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.
सारा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. सारा सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
सारा की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी इस कदर है कि इंस्टाग्राम पर ही उनके 73 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
इसी बीच सारा तेंदुलकर हाल में उत्तराखंड के ऋषिकेश अपनी मां अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंची, जहां वो ईश्वर भक्ति में लीन नजर आईं.
इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन के पास गंगा आरती में हिस्सा लिया. जहां उनके साथ परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती भी नजर आए.
कुल मिलाकर ऋषिकेश पहुंचकर सारा तेंदुलकर गंगा को देखकर भाव विह्वल हो गईं. उन्होंने घाट किनारे के फोटो भी शेयर किए.
सारा ने ऋषिकेश पहुंचकर अपनी यात्रा से जुड़ी वीडियो रील इंस्टाग्राम पर शेयर की.
इस वीडियो के कैप्शन में सारा ने लिखा- जहां दिल को शांति मिलती है और आत्मा को घर जैसा अहसास होता है... मेरी पहली गंगा मां की आरती, यह हमेशा के लिए मेरी यादों में दर्ज हो गई है.
देखें वीडियो