17 JUL 2024
Credit: Social Media
शुभमन गिल की कप्तानी में हाल में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1जीती थी.
गिल ने इस सीरीज के 5 मैचों में 170 रन 42.50 के एवरेज और 125.92 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.
वहीं शुभमन गिल की रिलेशनशिप भी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी ऐसा नजर आया.
सोशल मीडिया पर फैन्स अक्सर शुभमन गिल की दोस्ती सारा तेंदुलकर के साथ होने की चर्चा करते हैं.
'टीवी की संस्कारी बहू' ऋद्धिमा पंडित का नाम भी काफी समय से क्रिकेटर शुभमन गिल संग जुड़ रहा है.
हालांकि ना तो सारा और ना ही ऋद्धिमा संग शुभमन गिल ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई बात कबूली है.
हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मुंबई में जियो सेंटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक साथ स्पॉट किए गए थे.
तब एक बार चर्चा हुई थी कि सारा और शुभमन गिल में नजदीकी है, सारा कई बार टीम इंडिया और शुभमन गिल को चियर करती दिखी हैं.
वैसे गिल ने ऑन कैमरा अपनी रिलेशनशिप पर मशहूर गायक एड शीरन को खुलकर कुद दिनों पहले जवाब दिया था.
दरअसल, शीरन ने मजाक में गिल से पूछा था कि क्या गिल की कोई गर्लफ्रेंड है? इस पर शुभमन ने कहा, नहीं.
शीरन ने इसके बाद कैमरे की तरफ देखा और मजाकिया अंदाज में कहा, 'मार्केट में है.' इसके बाद उन्होंने गिल को कुछ क्रिकेटरों की तस्वीर दिखाई, जो शीरन की पत्नी के एक दोस्त ने भेजी थी.