सारा तेंदुलकर अफ्रीका के जंगल में क्या कर रहीं? फैन्स ने दागे सवाल

सारा तेंदुलकर अफ्रीका के जंगल में क्या कर रहीं? फैन्स ने दागे सवाल

Aajtak.in

30 June 2023

Instagram/saratendulkar

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

सारा तेंदुलकर फिलहाल अफ्रीकी देश केन्या की सैर पर निकली हुई हैं.

सारा ने मसाई मारा के जंगल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में सारा काफी कूल दिख रही हैं.

सारा के पोस्ट पर फैन्स ने भी सवाल दागे. एक फैन ने तो ये भी पूछा कि एक ही ड़्रेस वो बार-बार क्यों पहन रही हैं.

सारा ने काफी सारे वीडियो भी शेयर किए थे. एक वीडियो में वो जंगलों में शेरों के बीच घूमती नजर आ रही थीं.

सारा हाल ही में IPL  2023 सीजन में मुंबई इंडियंस और अपने भाई अर्जुन को चीयर करती दिखी थीं.

सारा तेंदुलकर हमेशा ही घूमने के लिए जानी जाती हैं. IPL 2023 से पहले वो गोवा घूमने भी गई थीं.